मैकेनिकल इंजीनियर को 6 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, 3.46 लाख ठगे
फरीदाबाद, 20 दिसंबर (हप्र)
मैकेनिकल इंजीनियर को छह दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने 3.46 लाख की ठगी कर ली। पीडि़त आरोपियों की धमकी की वजह से अपने घर के कमरे में अकेले बंद रहे थे। दिन-रात मोबाइल फोन से वीडियो कैमरा आॅन रहता था।
हर गतिविधि की जानकारी ठगों को रहती थी। छह दिन बाद शक होने पर डिजिटल अरेस्ट खत्म हुआ तो पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया। साइबर थाना एनआईटी में सेक्टर.55 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले मोहित ने दी शिकायत में बताया कि वह बल्लभगढ़ तिगांव रोड स्थित एक फैक्ट्री में मैकेनिकल इंजीनियर हैं।
छह दिसंबर 2024 की सुबह वह फैक्ट्री में थे। तभी एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आपको डीएचएल एक्सप्रेस दिल्ली से बताया। कहा कि उनके नाम से एक पार्सल दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। इसमें ड्रग्स, कुछ पासपोर्ट, लेपटॉप, पांच हजार डॉलर, बैंक के दस्तावेज सहित अन्य सामान है।
यह सुनकर उसने ऐसे किसी पार्सल को भेजने से मना कर दिया। तभी उस शख्स ने बताया कि इस पार्सल में आपके आधार कार्ड का प्रयोग किया गया है। इसके बाद उसने यह कॉल साइबर सेल को ट्रांसफर कर दी। इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए उन्होंने उन्हें अदालत में गवाही देने को कहा गया।
आरोपी ने उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस पर ले लिया। इसमें दिल्ली पुलिस का लोगो दिखाई दे रहा था। तथाकथित पुलिसकर्मी ने उन पर मनी लॉन्िड्रंग का आरोप लगाया और उनकी बैंक स्टेटमेंट सहित अन्य जानकारी मांगी।
इसके लिए उसे तुरंत घर पहुंचकर कमरे में अकेले रहने को कहा गया। इस दौरान वीडियो कॉल चालू रहा। आरोपियों की बात सुनकर वह डर गए थे। इसलिए जैसा कहा गया, वैसा किया और अपने घर पहुंचे। घर में उनके माता-पिता व बहन थी। उसने अपने परिजन को बताया कि अब कुछ दिन अपने कमरे से ही फैक्ट्री का कामकाज करेंगे।