For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘पराली प्रदूषण रोकने के उपाय सहरानीय कदम’

09:19 AM Nov 06, 2024 IST
‘पराली प्रदूषण रोकने के उपाय सहरानीय कदम’
कैथल के आईजी कॉलेज में मंगलवार को कार्यक्रम में उपस्थित कृषि वैज्ञानिक। -हप्र
Advertisement

Advertisement

कैथल, 5 नवंबर (हप्र)
इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र कैथल के तत्वावधान में महाविद्यालय स्तरीय फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के ग्रीन एनर्जी एंड एनवायरमेंट ऑडिट सैल और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में उपरोक्त कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम में बतौर वक्ता डॉ. जगबीर सिंह, डॉ. अमित कुमार, डॉ. दीपक कुमार, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र कैथल ने शिरकत की। प्रबंधन समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने छात्राओं को बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे पराली प्रदूषण रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपाय और अभियान अत्यंत सराहनीय है और वायु प्रदूषण से होने वाली अनेक बीमारियां हमारे जीवन स्तर को कम करती हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement