मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मेयर मदान ने किया गुरू गोरखनाथ चौक का भूमि पूजन

09:06 AM Jun 23, 2024 IST
सोनीपत के सेक्टर 26-27 चौक पर शनिवार को गुरू गोरख नाथ चौक का भूमि पूजन करते मेयर निखिल मदान व समाज के लोग।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 22 जून (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने शनिवार को सेक्टर 26-27 चौक पर बनने वाले गुरू गोरखनाथ चौक का भूमि पूजन किया।
इस मौके पर उनके साथ जोगी समाज के प्रबुद्ध लोग और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इसका कार्य एक महीने में पूरा कर लिया जायेगा।
मेयर मदान ने बताया कि कुछ महीने पहले अखिल भारतीय योगी समाज के लोगों ने उन्हें शहर में गुरू गोरखनाथ के नाम से चौक बनाने का ज्ञापन सौंपा था। इस पर गोरखनाथ चौक बनाने के लिए दीवान फॉर्म से पटेल नगर की ओर जाने वाली सड़क पर सेक्टर 26-27 चौराहे को चिन्हित किया गया था। इस चौक के निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो अब पूरी हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि इस चौक पर पत्थर से गुंबदनुमा आकृति छतरी बनाई जायेगी, जिसके बाद गुरू गोरखनाथ की प्रतिमा स्थापित की जायेगी।
जिसका लाइट्स और अन्य रिफ्लेक्टर लगाकर सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा।
मेयर ने बताया कि गुरू गोरख नाथ का जीवन और उनकी सभी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। आज हम सबको गुरु गोरखनाथ के दिखाए गए पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।
इस मौके पर जोगी समाज प्रदेश अध्यक्ष सतपाल योगी, एडवोकेट पवन रावल, सुनील सरोहा, रामपत चोपड़ा, नारायण सिंह, जोगिंदर,श्रीभगवान दीवान, धर्मवीर, राजबीर जोगी, आनंद सिंह, शुभम समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement