मेयर ने 5.20 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
सोनीपत, 13 मार्च (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने बुधवार को निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 5.20 करोड़ रूपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। मेयर मदान ने बताया कि वार्ड नंबर-18 के सेक्टर 23 में करीब 2 करोड़ रूपये से सभी पार्कों में सौंदर्यीकरण, मरम्मत और ओपन जिम लगाने के कार्य का शुभारंभ किया है। यह कार्य पूरा होने पर स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
इसके उपरांत मेयर ने सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा के साथ मिलकर वार्ड नंबर-9 में 2.98 करोड़ रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि गांव बंदेपुर में 1.25 करोड़ रूपये की लागत से गलियां पक्की होंगी। साथ ही कुछ गलियों में नयी सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। पटेल नगर में 1.40 करोड़ रूपये से गलियां पक्की होंगी।
मेयर निखिल मदान ने बताया कि वार्ड नंबर-9 के राठधना गांव में 33 लाख रूपये से सामान्य चौपाल का नवनिर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सिक्का कॉलोनी पुलिस चौकी के साथ बने पार्क का कायाकल्प किया जायेगा। पार्षद बबीता कौशिक के साथ मिलकर 23 लाख रूपये की लागत से इस कार्य का नारियल तोडक़र शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, निगम पार्षद बबीता कौशिक, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रिंस सरोहा, त्रिभुवन कौशिक, कप्तान सिंह पंवार, राजेश मलिक, गौरव कौशिक, सतबीर दहिया, राजेश दहिया, अतर सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।