For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

1500 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में मयंक ने गोल्ड जीता, अतुल को मिला सिल्वर

12:36 PM Jun 30, 2023 IST
1500 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में मयंक ने गोल्ड जीता  अतुल को मिला सिल्वर
Advertisement

बहादुरगढ़, 29 जून (निस)

Advertisement

शहर की एचएल सिटी में 40वीं सब जूनियर और 50वीं जूनियर हरियाणा राज्य तैराकी प्रतियोगिता की शुरूवात हरियाणा तैराकी संघ के प्रधान और लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने करवाई। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला जूनियर ग्रुप में 1500 मीटर फ्री स्टाईल तैराकी का रहा।

ब्वायज 1500 मीटर फ्री स्टाइल ग्रुप वन में अम्बाला के मयंक जून ने गोल्ड, झज्जर के अतुल धनखड़ ने सिल्वर और अम्बाला के शोभित ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं गर्ल्स ग्रुप वन में हिसार की अवनिता ने गोल्ड, गुरुग्राम की रौनक ने सिल्वर और झज्जर की मोहिनी ने कांस्य पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर सांसद धर्मबीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दी। भारतीय तैराकी संघ के उपप्रधान, हरियाणा ओलंपिक संघ के सहसचिव और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री की देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। हरियाणा तैराकी संघ के उपप्रधान रवि शिंगारी ने बताया कि पहले दिन जूनियर और सब जूनियर के अलग अलग ग्रुप में ब्रेस्टस्ट्रॉक के मुकाबले खेले गए।

Advertisement

ब्वॉयज ग्रुप वन 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रॉक में गुरुग्राम के निशांत ने गोल्ड, अम्बाला के सचिन ने सिल्वर और झज्जर के नितिन ने कांस्य पदक हासिल किया है। पहले दिन के विजेता तैराकों को सांसद धर्मबीर सिंह ने मेडल दिये। तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि प्रतियोगिता 2 जुलाई तक चलेगी।

इन्होंने झटके मेडल

गर्ल्स ग्रुप वन में गुरुग्राम की सुहानी ने गोल्ड, गुरुग्राम की आयना ने सिल्वर और अम्बाला की प्रियांशी ने कांस्य पदक हासिल किया है। जूनियर ग्रुप टू 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रॉक ब्वॉयज में करनाल के सौरभ ने गोल्ड, पानीपत के अनिल ने सिल्वर और पलवल के रक्षित ने कांस्य पदक हासिल किया। ग्रुप टू गर्ल्स में गुरुग्राम की साम्या शिंगारी ने गोल्ड, स्तुति ने सिल्वर और गुरुग्राम की ही जोया ने कांस्य पदक हासिल किया है। सब जूनियर के ब्वायज ग्रुप 3 में झज्जर के वीर दलाल ने गोल्ड, फरीदाबार के कृष ने सिल्वर और जींद के नोवेश ने कांस्य पदक हासिल किया है। वहीं गर्ल्स ग्रुप तीन में गुरुग्राम की इलिसा ने गोल्ड, अम्बाला की गौरिका ने सिल्वर और गुरुग्राम की रूहानी ने कांस्य पदक हासिल किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×