मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक दिन में डेंगू बुखार के सर्वाधिक 13 मरीज मिले

11:37 AM Oct 23, 2024 IST

सोनीपत, 22 अक्तूबर (हप्र)
जिले में डेंगू का प्रकाेप लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को डेंगू बुखार के 13 नए मरीज मिले हैं। यह इस साल एक दिन में मिले डेंगू के मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। इसके साथ ही जिले में इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 189 हो गई हैं। जो नए मरीज मिले हैं उनमें से 9 केस शहरी क्षेत्र में और गांव राठधना, बड़ौली, बसौदी और जैनपुर में एक-एक मरीज मिला है।
वहीं जिला मलेरिया अधिकारी डा. आशा सहरावत ने नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें शौचालयों में साफ सफाई नहीं मिली। इसके अतिरिक्त अस्पताल परिसर में ही एक जगह पर सीवर की निकासी प्रभावित मिली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी। इसके अलावा उन्होंने फिल्ड में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों के लिए विशेष ओरिएंटेड ट्रेनिंग सेशन में जानकारी दी।
डाॅ. आशा सहरावत ने बताया कि डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें सतर्क हो गई हैं। लगातार घर-घर सर्वे किया जा रहा है।

Advertisement

प्रिंटर की दिक्कत जारी, गर्भवती परेशान

जिला नागरिक अस्पताल में प्रिंटर की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। सोमवार को ओपीडी रजिस्ट्रेशन का प्रिंटर खराब हो गया था तो मंगलवार को गर्भवती रजिस्ट्रेशन काउंटर का प्रिंटर जवाब दे गया। जिसके कारण गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन में दिक्कत हुई और उन्हें रिपोर्ट भी नहीं मिल पाई। जीवन नगर से पहुंची महिला ने बताया कि वह सुबह 8 बजे पहुंच गई थी, लेकिन 12 बजे तक भी उसे रिपोर्ट नहीं मिल पाई और अब बुधवार को आने को कहा गया है। इस हालत में रोज अस्पताल आना परेशानी भरा साबित हो रहा है।

Advertisement
Advertisement