मातृत्व अवकाश कामकाजी महिलाओं के हित में : सीएम धामी
06:57 AM Sep 07, 2024 IST
देहरादून, 6 सितंबर (एस)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माध्यमिक शिक्षा के तहत कार्यरत अतिथि शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश की सुविधा उपलब्ध कराये जाने को शिक्षिकाओं के व्यापक हित में बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षिकाओं की इससे संबंधित मांग पर कैबिनेट द्वारा निर्णय लेकर अब इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी इसे अतिथि शिक्षिकाओं के हित में लिया गया निर्णय बताया है। अतिथि शिक्षिकाओं को प्रसूती/मातृत्व अवकाश ( 180 दिन) की सुविधा प्रदान किये जाने के संबंध में सचिव शिक्षा रविनाथ रमन द्वारा आदेश जारी किया गया है।
Advertisement
Advertisement