श्रद्धापूर्वक मनायी गई माता गुजर कौर की जयंती
अम्बाला शहर, 23 नवंबर (हप्र)
गुरु गोबिंद सिंह के ननिहाल गांव लखनौर साहिब में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी द्वारा माता गुजर कौर की 400वीं जयंती श्रद्धाभाव से मनायी गई। ऐतिहासिक गुरुद्वारा लखनौर साहिब में गुरमत समागम में जहां धर्म प्रचार के हैड प्रचारक भाई रणजीत सिंह ने माता गुजर कौर के जीवन प्रसंग से संगत को जोड़ा, वहीं दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई अरविंदर सिंह नूर ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
इसके साथ ही गुरुद्वारा श्री दादू साहिब के हजूरी रागी भाई गुरसेव सिंह रंगीला ने शबद कीर्तन किया। गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब के हजूरी रागी भाई अमृत सिंह ने भी शबद गायन कर संगत को निहाल किया। भाई गुरप्रीत सिंह लांडरां ने भी अपनी ढाडी वारों से माता गुजर कौर के जीवन प्रसंगों को संगत के समक्ष रखा। कथा करते हुए हैड प्रचारक भाई रणजीत सिंह ने कहा कि एक नारी के पांच रूप होते हैं और इन सभी रूपों में माता गुजर कौर ने अपना दायित्व इस ढंग से निभाया कि वह रहती दुनिया तक मिसाल बन कर रहेगा। उन्होंने कीर्तन दरबार में बैठी महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को उसी प्रकार से शिक्षा एवं संस्कार दें जिस प्रकार माता गुजर कौर ने अपने पुत्र गुरु गोबिंद सिंह को दीं।
खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब के विद्यार्थियों ने ‘जन्म मुबारक मां गुजरी का’ कविता पेश कर संगत को मंत्रमुगध कर दिया। प्रोफेसर प्रवीण कौर ने ‘मेरा नाम मां गुजरी’ कविता पेश कर वाहवाही लूटी। समागम में विशेष तौर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, बलजीत सिंह दादूवाल, सुदर्शन सिंह सहगल, रविंदर कौर अजराना, सुखविंदर सिंह मंडेबर, कवलजीत सिंह अजराना, गुलाब सिंह मुनक, मेंबर टीपी सिंह, परमिंदर कौर जींद, बेअंत सिंह, हरपाल सिंह कंबोज समेत प्रदेश भर से भारी संख्या में संगत ने शिरकत की।
हरियाणा कमेटी लखनौर साहिब में भी चलाएगी स्कूल
हरियाणा कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने इस ऐतिहासिक गांव में एक स्कूल स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि माता गुजर कौर का जीवन प्रेरणादायक है और हम सब को उनके जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए।