ऋषि मारकंडेय प्राकट्य एवं शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सामूहिक विवाह आयोजित
शाहाबाद मारकंडा, 17 अक्तूबर (निस)
बृहस्पतिवार को ऋषि मारकंडेय प्राकट्य दिवस एवं शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य 61वां सामूहिक विवाह, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में समाजसेवी पंकज गोयल तरावड़ी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि अनिल कुमार, किरथ कुमार गुड़गांव, अमन शर्मा अम्बाला, सुनील कुमार गुप्ता ग्लैसी वीर्वस अमृतसर, हरमीत तुली, हेमंत तुली जिरखपुर, जोगिंद्र पाल जैन एवं शिवम जैन लुधियाना ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि पंकज गोयल ने नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पति-पत्नी का रिश्ता अटूट विश्वास और प्रेम का होता है। उन्होंने कहा कि आज ऋषि मारकंडेय बाबा की पवित्र भूमि पर सभी नवदम्पति नये जीवन को खुशहाली और प्रेम से जीने का संकल्प लेकर नये जीवन की शुरुआत करें।
ऋषि मारकंडेश्वर मंदिर सभा के प्रधान ऋषि गंभीर ने बताया कि आज सभा द्वारा 61वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सभा द्वारा जरूरतमंद लोगों को ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र भी वितरित किए गए। इस मौके पर ऋषि गंभीर, सुनील भसीन, पूर्व नपा प्रधान बलदेवराज चावला, पं. राज किशोर शुक्ला, मयंक चावला, उपेंद्र गंभीर, रमेश डंग, काला आहुजा, ओमप्रकाश कालड़ा, कुलदीप शर्मा, प्रदीप शर्मा सहित सभा के सदस्य मौजूद थे।