निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मिस्त्री की मौत
सिरसा, 29 दिसंबर (हप्र)
हिसार रोड पर दिल्ली पुल के निकट पार्क सिटी में बन रहे निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक बिल्डिंग में फर्नीचर मिस्त्री के रूप में काम करता था। मृतक युवक के पिता गांव ओटू निवासी नानकचंद ने आरोप लगाए कि उसका बेटा दीपक छत से बेसमेंट में गिर गया और उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो वहां छत पर पेरापिट वाल नहीं थी और न ही काम करते समय कोई सुरक्षा उपकरण लगाए गए थे। घटनास्थल से सबूत भी मिटाए गए थे। हादसे के बाद बिल्डिंग मालिक व ठेकेदार भी नदारद मिले। उसने आरोप लगाए कि उसका बेटा दो साल से गांव ठोबरिया निवासी बूटा सिंह ठेकेदार के पास काम कर रहा था। ठेकेदार ने कोई बीमा पॉलिसी नहीं करवाई थी और न ही पिछले दो सालों का हिसाब दिया है। नानकचंद ने बताया कि उसका बेटा दीपक करीब 20 साल का था और अविवाहित था। वारदात की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना की खैरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।