मुंडाहेड़ा में शहीद नाविक मनोज कुमार की सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि
झज्जर, 7 जनवरी (हप्र)
गुजरात के पोरबंदर तट के पास हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए प्रधान नाविक मनोज कुमार की उनके पैतृक गांव मुंडाहेड़ा में मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। तटरक्षक बल और हरियाणा पुलिस के जवानों ने शस्त्र झुकाकर शहीद को अंतिम सलामी दी। जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना व जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम रविंद्र यादव ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तटरक्षक बल की टीम दिवंगत मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को जैसे ही मुंडाहेड़ा गांव लेकर पंहुची तो हर कोई अपने लाडले सपूत के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा। गौरतलब है कि गांव मुंडाहेड़ा निवासी मनोज कुमार भारतीय तटरक्षक बल में प्रधान नाविक के पद पर कार्यरत थे और गत 5 जनवरी को गुजरात स्थित पोरबंदर में तटरक्षक बल के एयर एंक्लेव में नियमित उड़ान के दौरान रनवे पर एएलएच दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलट व नाविक मनोज कुमार हादसे में शहीद हो गए थे। मंगलवार को नाविक मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को काफिले के साथ मुंडाहेड़ा गांव लाया गया, तो माहौल गमगीन हो गया और हर किसी की आंखें नम हो गई । जब तक सूरज चांद रहेगा मनोज कुमार तेरा नाम रहेगा,भारत माता की जय जैसे गगनभेदी नारों के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने नम आंखों से अपने साहसी व होनहार बेटे को अश्रुपूर्ण विदाई दी। जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि मनोज कुमार एक साहसी नाविक थे और अपना दायित्व निभाते हुए अपनी शहादत दी। उन्होंने दिवंगत मनोज के परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। जांबाज मनोज कुमार अपने पीछे पिता रणबीर सिंह, माता,पत्नी, बेटा व बेटी व समस्त परिवार को छोड़ गए हैं।