छात्रा सुसाइड मामले पर श्योराण खाप ने 12 कोे बुलाई पंचायत
02:21 AM Jan 09, 2025 IST
Advertisement
लोहारू, 8 जनवरी (निस) सिंघानी गांव के शारदा काॅलेज की छात्रा सुसाइड मामले पर अब सर्वजातीय श्योराण खाप ने 12 जनवरी को सिंघानी गांव में पंचायत बुलाने का ऐलान कर दिया है। खाप के प्रधान कर्मवीर फरटिया ने बताया कि खाप के मौजिज लोगों की इजाजत से यह पंचायत बुलाई गई है। पंचायत में इस मामले के सभी पहलुओं पर लोग चर्चा करके छात्रा को न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे।Advertisement
Advertisement
Advertisement