For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डल्लेवाल की सुध न लेने पर पुतला जलायेंगे किसान

02:01 AM Jan 09, 2025 IST
डल्लेवाल की सुध न लेने पर पुतला जलायेंगे किसान
Advertisement
चरखी दादरी, 8 जनवरी (हप्र) फसल खरीद पर एमएसएपी लागू करने सहित विभिन्न मांगों का लेकर 44 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सरकार द्वारा सुध नहीं लेने पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 10 जनवरी को भाकियू की अगुवाई में सभी किसान संगठन बाढड़ा में केन्द्र सरकार का पुतला दहन कर रोष प्रदर्शन करेंगे। साथ ही भाकियू ने सरकार पर किसानों की मांगे पूरी नहीं करने का आरोप लगाया।
Advertisement

कस्बा बाढड़ा के किसान भवन में बुधवार को भाकियू अध्यक्ष हरपाल भांडवा की अध्यक्षता में किसान संगठनों मीटिंग कर किसानों की मांगों को लेकर मंथन किया। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। ऐसे में किसान संगठनों द्वारा 10 जनवरी को उपमंडल मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर महेन्द्र जेवली, ओमप्रकाश उमरवास, करतार सिंह, प्रताप सिंह, मा. विनोद मांढी, राधेश्याम शर्मा, कमलसिंह हड़ौदी इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement