चुनाव नतीजों के झटके से उबरा बाजार, सेंसेक्स 2303 अंक चढ़ा
मुंबई, 5 जून (एजेंसी)
चुनाव नतीजों के झटके से उबरते हुए स्थानीय शेयर बाजारों ने बुधवार को जोरदार वापसी की। बीएसई सेंसेक्स ने 2300 अंक से अधिक की छलांग लगाई। एनएसई निफ्टी भी 735 अंक के लाभ में रहा। बाजार में आई तेजी से निवेशकों को 13.22 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
लोकसभा चुनाव परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के कारण शेयर बाजार में मंगलवार को चार साल में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट आई थी। भाजपा की अगुवाई वाले राजग के सहयोगियों की सरकार गठन को लेकर बातचीत के बाद बुधवार को बाजार चढ़ा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 2,303.19 अंक यानी 3.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,382.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 2455.77 अंक तक चढ़ गया था। बैंक, वाहन तथा पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 735.85 अंक उछलकर 22,620.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में शामिल सभी शेयर लाभ में रहे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘सभी की नजर सरकार के गठन और इस सप्ताह पेश होने वाली मौद्रिक नीति पर होगी।’