मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारी केल्विन की हादसे में मौत
07:29 AM Feb 13, 2024 IST
नैरोबी (एजेंसी) : मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारी केल्विन किपटुम (24) की केन्या में कार दुर्घटना में मौत हो गयी। वह इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार थे। दुर्घटना में उनके कोच गेरवेस हाकिजिमाना की भी मौत हो गयी। उनकी कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गयी।
Advertisement
Advertisement