For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Alvida Hudson Meek : चलती गाड़ी से गिरे फिल्म ‘बेबी ड्राइवर' के बाल कलाकार हडसन मीक, 16 साल की उम्र में निधन

06:25 PM Dec 26, 2024 IST
alvida hudson meek   चलती गाड़ी से गिरे फिल्म ‘बेबी ड्राइवर  के बाल कलाकार हडसन मीक  16 साल की उम्र में निधन
Advertisement

लॉस एंजिलिस, 26 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Alvida Hudson Meek : फिल्म ‘‘बेबी ड्राइवर'' में बाल कलाकार के रूप में अपना लोहा मनवाने वाले हडसन मीक की चलती गाड़ी से गिरने से मौत हो गई। वह 16 वर्ष के थे। समाचार वेबसाइट एएल डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, ‘‘मैकगाइवर'', ‘‘द स्कूल डुएट'', ‘‘द लिस्ट'' और ‘‘द सांता कॉन'' में अभिनय करने वाले मीक की 22 दिसंबर को वेस्टाविया हिल्स, अलबामा में मौत हो गई।

मीक के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में लिखा गया, ‘‘यह बताते हुए बेहद अफसोस है कि हडसन मीक आज रात यीशु के पास चले गए। इस धरती पर उनकी 16 साल की उम्र बहुत कम थी, लेकिन इस समय में उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया।

Advertisement

जिन लोगों से मिले उन पर महत्वपूर्ण छाप छोड़ी।''वेबसाइट के अनुसार, अभिनेता को 19 दिसंबर को चलती गाड़ी से सड़क पर गिरने के कारण गंभीर चोटें आईं। मीक को अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement