For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में मैराथन का आयोजन

08:03 AM May 24, 2024 IST
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में मैराथन का आयोजन
Advertisement

रामपुर बुशहर (निस) : सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) के 37वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में आज मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन घसोह पुल से शुरू होकर एनजेएचपीएस सताद्री में सम्पन्न हुई। मैराथन में प्रथम श्रेणी में 35 वर्ष से कम आयु वर्ग के, दूसरी में 35 से 45 वर्ष, तीसरी में 45 से 55 व चौथी श्रेणी में 55 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लोग थे। इस मैराथन की शुरूआत कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख मनोज कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी अनामिका कुमार ने झंडी दिखायी।
परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने बताया कि निगम के स्थापना दिवस के इस मेगा अवसर को यादगार बनाने के लिए 24 मई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन क्रमवार प्रस्तावित है। मैराथन के अंतिम चरण में स्थानीय प्रेक्षागृह सताद्री में कार्यकारी निदेशक/परियेाजना प्रमुख ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनकी हौसला-अफ्जाई की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×