मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

परनीत व गांधी के कार्यकाल की कई योजनाएं आज भी अधूरी : शर्मा

07:50 AM May 23, 2024 IST
Advertisement

जीरकपुर, 22 मई (हप्र)
पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एनके शर्मा ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद समूचे लोकसभा हलके में जीरकपुर का विकास मॉडल लागू किया जाएगा। शर्मा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जीरकपुर हलके के लोगों की जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परनीत कौर व धर्मवीर गांधी के कार्यकाल के दौरान जीरकपुर व डेराबस्सी इलाके में शुरू की गई कई योजनाएं आज भी अधूरी पड़ी हुई हैं। यही कारण है कि दोनों नेता यहां के उन इलाकों में प्रचार के लिए नहीं गए जहां यह योजनाएं अधर में लटकी हुई हैं। शर्मा ने कहा कि उन्होंने जीरकपुर नगर परिषद का अध्यक्ष तथा मोहाली जिला योजना बोर्ड का चेयरमैन होते हुए यहां दर्जनों विकास परियोजनाओं को लागू किया है। परनीत कौर व गांधी को अगर विकास देखना है तो वह जीरकपुर व मोहाली में देखें। शर्मा ने कहा कि परनीत कौर या गांधी का सामान्य ज्ञान इतना कमजोर है कि वह उन्हें बाहरी कहकर पुकारते रहे हैं, लेकिन वह भूल रहे हैं कि जीरकपुर पटियाला लोकसभा का मुख्य हिस्सा है और इसका विकास अकाली दल की सरकार के समय में हुआ है। इस अवसर पर जिला योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल शर्मा, नगर परिषद के पूर्व प्रधान कुलविंदर सिंह सोही, पार्षद तेजी संधू, जैपाल सिंह, यादविंदर शर्मा, जगदेव सिंह, मनदीप सैनी, अंग्रेज सिंह, मनीषा मलिक समेत भारी संख्या में जीरकपुर वासी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement