मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

थानेसर के कई सरपंचों ने छोड़ी भाजपा, कांग्रेस में शामिल

10:36 AM Sep 07, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होने वाले सरपंच पार्टी नेता अशोक अरोड़ा के साथ। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 6 सितंबर (हप्र)
थानेसर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को कांग्रेस को उस वक्त बडी मजबूती मिली जब थानेसर हलके के ढाई दर्जन से भी ज्यादा मौजूदा सरपंचों ने पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में विश्वास प्रकट करते हुए भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। रेलवे रोड पर स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में सभी सरपंचों को पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया व विश्वास दिलाया कि सभी का पार्टी में पूरा मान-सम्मान किया जाएगा। कांग्रेस सरकार बनने पर थानेसर के हर गांव में सरपंचों के सहयोग से जोरदार तरीके से विकास कार्य करवाए जाएंगे।
कांग्रेस में शामिल होने वाले सरपंचों में नरकातारी के सरपंच मा. केहर सिंह, प्रतापगढ़ से प्रदीप सैनी, कसेरला से राजबीर सैनी, सिरसला से बलविंद्र सिंह, हथीरा के सरपंच कृष्ण, घराड़सी के सरपंच प्रदीप कुमार, किरमच के सरपंच रणबीर बूरा, सिंगपुरा से मैहम सिंह, रत्नडेरा के सरपंच कुलदीप कश्यप, घमूरखेडी के सरपंच केवल सिंह कंबोज, मझाड़ा के सरपंच अजय कुमार, खेड़ी मारकंडा के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार, हरियापुर के सरपंच विक्रम, मिर्जापुर के सरपंच सुशील कुमार बल्ली, झिंझरपुर के सरपंच गुरदास, डोडाखेड़ी के सरपंच अनिल कुमार, खासपुर के सरपंच धर्मसिंह, जोगनाखेड़ा के सरपंच संजीव, तिगरी खालसा के सरपंच परमजीत, आलमपुर के सरपंच जागिंद्र, समसीपुर के सरपंच हरजिंद्र सिंह, चंद्रभानपुरा के सरपंच जसबीर सिंह, बिशनगढ के सरपंच अमित सैनी, बीड अमीन के सरपंच विरेंद्र अटवाल समेत अन्य सरपंचों ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया।

Advertisement

Advertisement