मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सनौली ब्लाॅक के कई सरपंचों ने दिया दिव्यांशु बुद्धिराजा को समर्थन

06:07 AM May 22, 2024 IST
पानीपत के सनौली खुर्द स्थित गंगा फार्म में मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को समर्थन देते सरपंच। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 21 मई (हप्र)
पानीपत के गांव सनौली खुर्द ब्लाॅक के सरपंचों की बैठक मंगलवार को सनौली स्थित गंगा फार्म में ब्लाक एसोसिएशन के प्रधान टिंकू देशवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ब्लाक के अधिकतर गांवों के सरपंचों व सरपंच प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में मौजूद सरपंचों एवं प्रतिनिधियों ने कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को लोकसभा चुनाव में समर्थन देने का फैसला लिया गया।
सनौली ब्लाक एसोसिएशन के प्रधान टिंकू देशवाल ने बताया कि ब्लाक में कुल 21 गांव के सरपंच है। इनमें से 17 सरपंचों ने कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को समर्थन दिया है। बता दें कि सनौली ब्लाक के 21 गांव में से बाकी बचे चार गांवों में से तीन गांव गढ़ी बेशक, छाजपुर व अधमी के सरपंच भाजपा के पदाधिकारी है और एक अन्य गांव नन्हेड़ा के सरपंच ने समर्थन नहीं दिया है।
कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को समर्थन देने वाले सरपंचों में संजय त्यागी सनौली खुर्द, प्रदीप कश्यप रामडा आर, बलिंद्र फौर नंगला, सलीम अहमद पत्थरगढ़ व जोगिंद्र वाल्मीकि नवादा आर और सरपंच प्रतिनिधियों में नर सिंह रावल रिचपुर, सुनील सनौली कलां, हरविंद्र फौर धनसौली, टिंकू देशवाल कुराड, खुर्शीद अहमद राणा माजरा, सुशील रावल जलालपुर प्रथम, महेश त्यागी झाम्बा व इसराइल नवादा पार आदि शामिल हैं।कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को समर्थन देने वाले सरपंचों में संजय त्यागी सनौली खुर्द, प्रदीप कश्यप रामडा आर, बलिंद्र फौर नंगला, सलीम अहमद पत्थरगढ़ व जोगिंद्र वाल्मीकि नवादा आर और सरपंच प्रतिनिधियों में नर सिंह रावल रिचपुर, सुनील सनौली कलां, हरविंद्र फौर धनसौली, टिंकू देशवाल कुराड, खुर्शीद अहमद राणा माजरा, सुशील रावल जलालपुर प्रथम, महेश त्यागी झाम्बा व इसराइल नवादा पार आदि शामिल हैं।
वहीं, सनौली खुर्द ब्लाक समिति की चेयरपर्सन दीपा रानी फौर और उनके पति सुनील फौर मंगलवार को भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये।

जन भावनाएं कांग्रेस पार्टी के पक्ष में

करनाल (हप्र) : कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा ने मंगलवार को घरौंडा विधानसभा में अग्रसेन भवन, नीलोखेड़ी विधानसभा मे बजरंग भवन, अनाज मंडी नीलोखेड़ी, तरावड़ी मयूर होटल व निसिंग अम्बेडकर भवन व असंध विधानसभा में असंध शहर, गांव सालवन, इंद्री शहर के वाल्मिकी चौक व अन्य स्थानो पर जनसंपर्क अभियान व जनसभाओं को संबोधित किया। बजरंग भवन नीलोखेड़ी में रोड समाज द्वारा एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें रोड समाज द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को आशीर्वाद देने का ऐलान किया। बुद्धिराजा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की जन भावनाएं कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती से बूथ पर ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कांग्रेस पार्टी के पक्ष में करवाने का काम करें। इस मौके पर कई पार्षदाें ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।

Advertisement

मनोहर लाल डोनाल्ड ट्रम्प को भी प्रचार को बुला लें तब भी हार निश्चित

समालखा (निस) : दिव्यांशु बुद्धिराजा ने 103 डिग्री बुखार होने के बावजूद समालखा में देर रात जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जो मनोहर लाल पहले कहते थे कि वह फार्म भरकर पूरे प्रदेश में प्रचार करेंगे उनका चुनाव यहां की जनता लड़ेगी। अब मनोहर लाल को पसीना बहाना पड़ रहा है नौबत यहां तक आ गई है कि मनोहर लाल को मदद के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को करनाल बुलाना पड़ा है, सुनने में आ रहा है कि केन्द्रीय मंत्री राजनाथ भी आ रहे हैं। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल को अगर हिन्दुस्तान में लीडरों की कमी पड़ रही हो तो अमेरिका से डोनाल्ड ट्रम्प को भी मदद को बुला ले लेकिन इस बार उनकी हार निश्चित है।

Advertisement
Advertisement