For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नवीन जिंदल को अग्रबंधुओं सहित कई समाज के लोगों ने दिया समर्थन

11:14 AM May 19, 2024 IST
नवीन जिंदल को अग्रबंधुओं सहित कई समाज के लोगों ने दिया समर्थन
कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल को समर्थन देने के लिए बुलाई गई अग्रबन्धुओं की बैठक का चित्र। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 18 मई (हप्र)
लोकसभा के चुनाव को अब एक सप्ताह शेष बचा है। उम्मीदवारों ने अपना चुनाव प्रचार और अपने पक्ष में समर्थन जुटाने की मुहिम को तेज कर दिया है। इसी के चलते शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नवीन जिंदल को समर्थन देने वालों की सांवला स्थित उनके आवास पर जिंदल हाउस पर लाइनें लगी रही। प्रातः उनके आवास पर पहुंचकर जाट समाज के लोगों ने समर्थन देने की घोषणा की।
समर्थन करने वालों में मुख्य रूप से अक्षित बालयान खैरा, जितेन्द्र खैरा, दुनी चंद, जंगशेर जैनपुर, जयपाल बांगर, प्रदीप खेदापुर, रविन्द्र नम्बरदार उमरी, रामकरण तथा रणदीप नम्बरदार गुडा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। आम आदमी परिवर्तन पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार दहिया ने भी नवीन जिंदल के समर्थन करने की घोषणा की। इस अवसर पर उनके साथ स्नेहा लता निम्बल, संतोष नागर तथा प्रमोद अग्रवाल इत्यादि शामिल रहे। बीती रात भी अग्रवाल समाज के अग्रणी युवा नेता विशाल सिंगला की मौजूदगी में काफी संख्या में उपस्थित अग्रबंधुओं ने नवीन जिंदल को तन-मन-धन से अपना समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता तथा राज्यमंत्री सुभाष सुधा भी उपस्थित रहे। सभा में मुख्य रूप से सत्यनारायण सिंगला, अजय, नरेश सिंगला, खैराती लाल, अर्जुन गर्ग, डिम्पल गर्ग, वीरभान गर्ग, राजेश गोयल, मोहिन्द्र सिंगला, नरेश, सुरेश नौच, नरेश मित्तल, विनोद गर्ग, विनोद गोयल, भारत भूषण, हरिओम के अलावा काफी संख्या में अग्रवाल बन्धु मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नवीन जिंदल ने सुभाष सुधा को सुभाष सुधा अग्रवाल बताया। नवीन जिंदल के ऐसा कहते ही लोगों ने खूब तालियां बजाई।
भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरियाणा अंबेडकर संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. मंजीत सिंह दहिया ने आज नवीन जिंदल को समर्थन देने की घोषणा की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×