मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उपचार करवा रहे नशा पीड़ितों में कई एचआईवी पॉजिटिव

07:09 AM Feb 08, 2024 IST

लुधियाना (निस) : सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'नशा छुड़ाओ केंद्रों' में भर्ती युवकों में से एक तिहाई में खतरनाक बीमारी एड्स के लक्षण पाए जा रहे हैं। इस संबंध में 2020 से अकेले लुधियाना जिले में पंजाब सरकार द्वारा स्थापित केंद्रों से एकत्रित जानकारी के अनुसार एक तिहाई पीड़ित एचआईवी वायरस से संक्रमित थे। वर्ष 2020 में लुधियाना जिले के सरकारी केंद्रों में ऐसे रोगियों की संख्या 55 थी। उनमें से 8 में इस खतरनाक वायरस की पुष्टि हुई यानी 14.5 प्रतिशत वायरस के शिकार। वर्ष 2023 में ऐसे पॉजिटिव पाये जाने वालों का आंकड़ा 41.82 प्रतिशत था। यानी लुधियाना जिला के सरकारी नशा छुड़ाओ केंद्रों में 110 में से 46 एचआईवी पॉजिटिव पाये गये थे। 2021 में यह आंकड़ा 55.6 प्रतिशत तक पंहुच गया था । इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि इसका बड़ा कारण नशेड़ियों द्वारा केंद्र में आने से पूर्व एक ही सुई से एक-दूसरे के नशे काे टीका लगाना है। कई नशा करने वाले हैपेटाइटस से भी पीड़ित पाये गये।

Advertisement

Advertisement