किसान यूनियन नेता समेत कई परिवार भाजपा में शामिल
संगरूर, 6 अप्रैल (निस)
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना के नेतृत्व में भाजपा को आज उस समय बड़ी मजबूती मिली जब भारतीय किसान यूनियन के पूर्व मंडल अध्यक्ष जरनैल सिंह कई परिवारों सहित भाजपा में शामिल हो गए। खन्ना ने पार्टी में शामिल हुए परिवारों और नेताओं को सम्मानित किया और उन्हें आश्वासन दिया कि भाजपा में उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि पूरा पंजाब धीरे-धीरे भाजपा के ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र से परिचित हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान, मजदूर और गरीब को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और 2014 से केंद्र की मोदी सरकार लगातार इन वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही है। मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए फसलों के अच्छे दाम, सब्सिडी, कम ब्याज पर ऋण, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाएं लागू की जा रही हैं। खन्ना ने पंजाब की मौजूदा आप सरकार को अब तक की सबसे बेकार सरकार करार दिया। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने किसानों से किया गया कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। इसके विपरीत, इसने पंजाब को आर्थिक गरीबी के कगार पर ला खड़ा किया है। आज पंजाब के लोगों को सबसे ज्यादा उम्मीद भाजपा से है, क्योंकि पंजाब के लोगों ने बाकी सभी पार्टियों का हश्र देख लिया है। हर कोई भाई-भतीजावाद, जातिवाद और आपसी दुश्मनी की बीमारी से ग्रस्त है और 2027 में पंजाब की जनता निश्चित रूप से भाजपा को राज्य की बागडोर सौंपेगी।
इस दौरान मनिंदर सिंह, परविंदर सिंह, रणधीर सिंह, मंजीत सिंह, अजमेर सिंह, हरजीत सिंह चीमा, आकाशदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, विरसा सिंह, विकास शर्मा, सुरिंदर सिंह, राज सिंह, करनैल सिंह, जसवीर सिंह, कमलजीत सिंह, शिंगारा सिंह, यशप्रीत सिंह, राजविंदर सिंह, दविंदर सिंह, गुरमेल सिंह, हरकमल सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरमन कौर, बेअंत कौर, गुरजीत कौर, परमजीत कौर, मंजीत कौर, किरणा देवी, राज कौर, शिंदर कौर, हरजिंदर कौर, कांता रानी, जसपाल कौर, सावित्री देवी, सुरजीत कौर, लाभ कौर, करमजीत कौर, रणबीर कौर, शरणजीत कौर, रविंदर कौर और मनदीप कौर अपने परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी में
शामिल हुईं।