मनु भाकर को तलवार भेंट कर लिया गोल्ड का वादा
झज्जर, 25 अगस्त (हप्र)
भाजपा नेता राजकुमार कटारिया रविवार को झज्जर हलके के गांव गोरिया पहुंचे। यहां पेरिस ओलम्पिक में मेडल जीतने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंची मनु भाकर का उन्होंने स्वागत किया और तलवार भेंट कर अगले कॉमनवेल्थ और ओलम्पिक में गोल्ड मेडल लाने का वादा भी लिया। इस मौके पर उन्होंने मनु के खेल की खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि मनु ने पेरिस ओलम्पिक में जिस तरह खेला है वह काबिलेतारीफ है और पूरा देश आज मनु के दो मेडल जीतने पर फूला नहीं समा रहा है। उन्होंने कहा कि बेशक मनु गोल्ड से चूक गई,लेकिन एक ही इवेंट में दो कांस्य जीतना किसी गोल्ड से कम नहीं है। उन्होंने इस दौरान मनु के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। राजकुमार कटारिया ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी और गर्व की बात है कि पेरिस ओलम्पिक में कुल आधा दर्जन मेडल देश को मिले है, लेकिन उनमें से तीन झज्जर जिले के नाम पर है। इसका श्रेय हमारी बेटी मनु भाकर और अमन सहरावत को जाता है। इन दोनों ही खिलाड़यों ने यह मेडल लाकर न सिर्फ देश का पूरी दुनिया में नाम किया है बल्कि उसका गौरव भी बढ़ाया है। इस दौरान राजकुमार कटारिया विनेश फौगाट की तारीफ करना भी नहीं भूले। उन्होंने कहा कि बेशक विनेश फौगाट वजन थोड़ा ज्यादा होने की वजह से डिस्क्वालीफाई हो गई,लेकिन वह इनता जरूर कहेंगे कि उन्होंने अपनी मेहनत और लग्न से पूरे देश का दिल जीत लिया है।
उन्होंने कहा कि वह प्रदेश और देश वैसे ही धन्य हो जाता है जब उस देश में मनु भाकर और विनेश फौगाट जैसी बेटिया जन्म लेती है। कटारिया ने उम्मीद जाहिर की कि विनेश जल्द ही कुश्ती के खेल से संन्यास लेने का अपना फैसला वापस लेगी और एक बार फिर देश के लिए खेलेंगी। उन्होंने विनेश और मनु भाकर के अगले ओलम्पिक में गोल्ड मेडल के लिये शुभकामनाएं भी दी।