मनीषा ने पूरा किया बारालाचा ला चैलेंज, फहराया तिरंगा
फतेहाबाद, 11 अक्तूबर (हप्र)
प्रसिद्ध पर्वतारोही मनीषा पायल ने गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय के 56 सदस्यीय दल का नेतृत्व करते हुए एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। मनीषा ने अपनी टीम के साथ हिमाचल प्रदेश के खीर गंगा टैक के साथ-साथ 16 हजार 40 फीट उंचाई पर स्थित बारालाचा ला दर्रें का चैलेंज भी पूरा किया। गौरतलब है कि क्षेत्र के गांव बनावली की बेटी मनीषा पायल दुनिया की सबसे उंची चोटी एवरेस्ट के अलावा साउथ अफ्रिका की किली मंजारो जैसी श्रेष्ठ पहाड़ियों पर तिरंगा फहरा चुकी है। वह लंबे समय से सामाजिक संस्था जिन्दगी से भी जुड़ी हुई है। उसकी इस उपलब्धि पर जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने बधाई दी। हिमाचल प्रदेश का यह चैलेंज पूरा करने वाले इस दल में मनीषा पायल के साथ डाॅक्टर मनोज, डाॅक्टर अमित मलिक, आयुष शर्मा, डाॅक्टर पवन, सुमन पंघाल व छात्र अमित मुख्य रूप से शामिल रहे।