मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में मनीष ने मारी बाजी

08:50 AM Nov 10, 2024 IST
नारनौल में शनिवार को जिला स्तरीय मैथेमेटिक्स ओलंपियाड प्रतियोगिता के विद्यार्थियों के साथ मुख्यातिथि। -हप्र

नारनौल, 9 नवंबर (हप्र)
स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में गणित विभाग द्वारा जिला स्तरीय मैथेमेटिक्स ओलंपियाड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्धमान महावीर कोटा ओपन यूनिवर्सिटी) के कुलपति डॉ. रतन लाल गोदारा मुख्यातिथि थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. पवन कुमार शर्मा उपस्थित थे। ओलंपियाड में जिला के 10 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय, नारनौल की प्राचार्या डॉ. पूर्ण प्रभा ने बताया कि महाविद्यालय में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है जो कि विद्यार्थियों के मानसिक विकास में अहम हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ. पवन कुमार शर्मा ने विजेताओं की घोषणा की और सभी को शुभकामनाएं दीं। ओलंपियाड में राजकीय महाविद्यालय नारनौल के मनीष वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया तो वहीं अटेली राजकीय महाविद्यालय से मनीष कुमार व संजना ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डॉ. रतन लाल गोदारा ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और प्राचार्य व स्टाफ ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। गणित विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन यादव ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Advertisement