मनीष चराया बने रेलवे रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान
06:25 AM Dec 23, 2024 IST
Advertisement
रेवाड़ी (हप्र) : शहर की रेलवे रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन की एक विशेष बैठक रविवार को रेलवे चौक स्थित शम्भूदयाल धर्मशाला में आयोजित की गई। इस दौरान एसोसिएशन के पूर्व प्रधान विनय जैन की अध्यक्षता में पूर्व पार्षद मनीष चराया को लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से एसोसिएशन का प्रधान चुन लिया गया। चराया अपनी कार्यकारिणी का शीघ्र ही गठन करेंगे। मनीष चराया ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वे सभी के सहयोग से पिछली कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर पूर्व सचिव अमित तनेजा, राजेन्द्र गुलाटी, अनिल रस्तोगी, पूर्व प्रधान सुनील ठकराल, प्रिंस ग्रोवर, जतिन गुप्ता, जतिन ग्रोवर, शरद गोयल, राजीव भूटानी, महावीर गुप्ता, विक्रम मुंजाल, मोहन लाल आहुजा, संतोष मलिक, मनोज गोयल व बजरंग अग्रवाल सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement