मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पिंजौर में मैंगो मेला शुरू, कृषि मंत्री ने की शिरकत

07:46 AM Jul 08, 2023 IST
पिंजौर के यादवेंद्र गार्डन में शुक्रवार को प्रदर्शित आमों की किस्में देखते कृषि मंत्री जेपी दलाल। -निस

पिंजौर, 7 जुलाई (निस)
कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में पर्यटन, बागवानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 30वें मैंगो मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दलाल ने कहा कि सरकार का बागवानी एरिया को दोगुना करने का लक्ष्य है ताकि हरियाणा बागवानी हब बन सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में गन्नौर में 10000 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली अंतर्राष्ट्रीय हॉर्टिकल्चर मंडी का कार्य शुरू किया है जहां 40000 से 50000 करोड़ रुपए का सालाना कारोबार हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों का आयोजन कर किसानों को आम की अधिक से अधिक किस्मों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। दलाल ने कहा कि इस बार मैंगो मेले में आम की लगभग 350 किस्में प्रदर्शित की गई हैं। आज के कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम नवदीप वडाली द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने आम मेले में पहुंच कर मेले का लुत्फ उठाया। मेले में लोक कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
पिंजौरमंत्रीमैंगोशिरकत