For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गिद्दड़बाहा उपचुनाव में मनदीप सिंह सिद्धू होंगे प्रत्याशी

06:04 AM Sep 16, 2024 IST
गिद्दड़बाहा उपचुनाव में मनदीप सिंह सिद्धू होंगे प्रत्याशी
Advertisement

संगरूर, 15 सितंबर (निस)
वारिस पंजाब के संस्थापक दीप सिद्धू के भाई मनदीप सिंह सिद्धू गिद्दड़बाहा से उपचुनाव लड़ेंगे। जानकारी के अनुसार डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह और फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने गिद्दड़बाहा दौरे के दौरान मनदीप सिद्धू को पंथक उम्मीदवार घोषित किया। इस संबंध में उन्होंने गिद्दड़बाहा में नुक्कड़ सभाएं भी कीं।
सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि उनके गिद्दड़बाहा आने के दो मकसद हैं। एक तो उन लोगों को धन्यवाद देना है जिन्होंने उन्हें बड़े अंतर से जिताया। दूसरा था मनदीप सिंह सिद्धू का सभी से परिचय कराना। उपचुनाव में मनदीप सिंह सिद्धू गिद्दड़बाहा से उम्मीदवार होंगे। लोगों ने मनदीप सिद्धू को भी इसी अंतर से जिताने को कहा है। उनके साथ अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह भी थे। इस दौरान तरसेम सिंह ने कहा कि काफी समय बाद दीप सिद्धू ने सिखों की आवाज उठाई । सरकार सिखों के साथ क्या करती है, इसका खुलासा हो गया है। मनदीप सिंह सिद्धू एक समझदार व्यक्ति हैं और अगर वह जीते तो लोगों की आवाज बनेंगे।गौरतलब है कि गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव इस बार दिलचस्प नजर आ रहा है। एक तरफ अकाली दल के डिंपी ढिल्लों आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं तो अब दिवंगत अभिनेता दीप सिद्धू के भाई मनदीप सिद्धू को अमृतपाल गुट ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement