व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से हमला, घायल
जींद, 12 जनवरी (हप्र)
शहर के सेक्टर 11 से सफीदों रोड बाईपास की तरफ पैदल जा रहे व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में संडील गांव के और हाल आबाद जींद के सेक्टर-11 निवासी अमरजीत ने कहा कि वह पोल्ट्री का काम करता है। वह पैदल अपने घर से सफीदों रोड बाईपास की तरफ जा रहा था। जब वह जाइट कॉलेज के पास पहुंचा, तो उसके सामने एक गाड़ी आकर रुकी। गाड़ी से पांच से छह लोग उतरकर आए और आते ही उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। उसने बचाव के लिए शोर मचाया तो सभी व्यक्ति वहां से भाग गए। अमरजीत ने कहा कि वह हमला करने वाले लोगों को नहीं जानता। फिर उसने बेटे आशीष को फोन किया, जो उसे सिविल अस्पताल लेकर आया। जांच अधिकारी एचसी अशोक ने कहा कि पुलिस ने पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।