मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रील बनाना पड़ा महंगा, चालान के साथ लाइसेंस भी सस्पेंड

07:51 AM Jul 31, 2024 IST
Advertisement

शिमला, 30 जुलाई (हप्र)
शिमला की सड़कों पर रील बनाना हरियाणा की एक महिला पर्यटक को एक बार फिर महंगा पड़ा। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार शिमला की मशोबरा-ढली सड़क पर हरियाणा नंबर की एक गाड़ी से एक महिला पर्यटक खिड़की से बाहर लटकती हुई रील बना रही थी। इस दौरान पर्यटक अपने वाहन को तेजी से दौड़ रहे थे और उनके वाहन के ठीक आगे एक ट्रक चल रहा था। इस रील के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शिमला पुलिस हरकत में आई और ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने पर पुलिस ने उसका चालान कर दिया। साथ ही वाहन को दौड़ा रहे चालक का लाइसेंस निलंबित कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की वाहन की खिड़की से बाहर लटकी है, जबकि पीछे किसी वाहन पर बैठा शख्स उसकी वीडियो बना रहा है। शिमला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रील बनाने वाली गाड़ी के मालिक का ढ़ाई हज़ार रुपए का चालान काटा।
शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले में गाड़ी के मालिक का चालान काटा है। गाड़ी मालिक का मोटर वाहन एक्ट की धारा-184 के तहत 2500 रुपए चालान किया है। इसके अलावा गाड़ी चला रहे ड्राइवर का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement