For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वच्छता के मामले में रेवाड़ी को बनाएं रोल मॉडल : सुभाष चंद्र

10:11 AM Dec 07, 2024 IST
स्वच्छता के मामले में रेवाड़ी को बनाएं रोल मॉडल   सुभाष चंद्र
Advertisement

रेवाड़ी, 6 दिसंबर (हप्र)
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कहा कि जहां स्वच्छता होती है, वहां पर प्रगति और खुशहाली आती है क्योंकि स्वच्छता प्रगति व विकास का प्रतीक है, जबकि गंदगी दरिद्रता, आलस्य व बीमारी लाती है। कार्यकारी उपाध्यक्ष चंद्र ने उक्त विचार शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव, एडीसी अनुपमा अंजलि विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
सुभाष चन्द्र ने कहा कि स्वच्छता तथा स्वास्थ्य का सीधा संबंध होता है। अगर हमारे घर के साथ-साथ हमारा गली-मोहल्ला, गांव-शहर, प्रदेश व देश स्वच्छ रहेगा तो हम सभी नागरिक भी स्वस्थ रहेंगे तथा अपने समाज व देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व्यवहार का विषय है तथा हम सभी को अपने व्यवहार में इसे शामिल करना होगा। यह मुहिम केवल एक पक्ष से नहीं, बल्कि सरकार व जनता दोनों पक्षों के काम करने से सफल होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के मामले में रेवाड़ी को रोल मॉडल बनाने के लिए काम करना चाहिए।

Advertisement

‘गांधी के स्वच्छता के सपने को साकार कर रहे मोदी’

नारनौल (हप्र): स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने चितवन वाटिका से शहर में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव तथा नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी भी मौजूद थीं। सभी ने झाड़ू उठाकर चितवन वाटिका के सामने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस अवसर पर सुभाष चंद्र ने कहा कि महात्मा गांधी ने लोगों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उनके स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कार्य कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement