मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेजर सिंह को गुहला और टटियाना में मिली हार, घग्गर पार ने लगाई नैया पार

06:30 AM Jan 21, 2025 IST

गुहला चीका, 20 जनवरी (निस)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के रविवार को हुए चुनाव में वार्ड नंबर 20 से पंथक दल के प्रत्याशी मेजर सिंह गुहला बेशक 857 वोट के भारी-भरकम अंतर से जीत गए, लेकिन अपने घर के बूथ में उन्हें सुखचैन सिंह एडवोकेट के मुकाबले 62 वोट की हार मिली। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुहला स्थित बूथ में मेजर सिंह गुहला को 367 वोट मिले जबकि एडवोकेट सुखचैन सिंह 448 मत पाने में सफल रहे।
गौरतलब है कि एडवोकेट सुखचैन सिंह भी गुहला के ही निवासी हैं। गुहला के ही निवासी तीसरे उम्मीदवार खजान सिंह को इस बूथ से मात्र 120 मत मिले। चीका के पास लगते गांव टटियाना स्थित बूथ में भी मेजर सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुखचैन सिंह एडवोकेट से 62 वोट से पीछे रहे हालांकि दूसरे पड़ोसी बूथ स्यू माजरा में मेजर सिंह को 267 वोट की बड़ी जीत
भी मिली।
घग्गर पार इलाके के तीनों बूथों में मेजर सिंह को सुखचैन सिंह के मुकाबले भारी वोट मिले। मेजर सिंह गांव चाबा स्थित बूथ में 371 वोट, महमूदपुर में 214 वोट, अरनौली में 212 वोट की लीड लेने में कामयाब रहे। एडवोकेट सुखचैन सिंह हालांकि 7 में से तीन बूथ गुहला, टटियाना व भूंसला में जीते, पर उनकी हार का सबसे बड़ा कारण अरनौली बूथ रहा। इस बूथ पर मेजर सिंह ने 251 वोट हासिल किए जबकि एडवोकेट सुखचैन सिंह को सिर्फ 39 वोट ही मिले।

Advertisement

Advertisement