बालिकाओं को शिक्षा देना जरूरी : डॉ. श्रीप्रकाश
कुरुक्षेत्र (हप्र)
बालिका शिक्षा का मतलब है पूरे परिवार की शिक्षा। किसी भी देश की समग्र प्रगति के लिए पुरुष और महिलाएं समान रूप से जिम्मेदार हैं। इसलिए लड़कियों की शिक्षा महत्वपूर्ण है। ये विचार राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मातृभूमि शिक्षा मंदिर द्वारा आयोजित बालिका संवाद कार्यक्रम में मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र ने व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल की बालिकाओं द्वारा किया गया। मातृभूमि सेवा मिशन द्वारा छात्राओं को सम्मानित किया गया। मातृभूमि शिक्षा मंदिर एवं महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। डाॅ. मिश्र ने कहा कि भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय बालिका दिवस, लड़कियों के अधिकारों, शिक्षा और कल्याण पर केंद्रित करने के लिए समर्पित अवसर है।