Road Accident : पंजाब में धुंध से बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराई रिंग सेरेमनी से लौट रहे युवकों की कार, एक की मौत दो घायल
संगरूर, 18 जनवरी (निस)
Road Accident : संगरूर- दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव दुगाल कलां के पास एक वर्ना कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा बल की टीम पहुंची और कार सवारों की मदद की।
जानकारी के मुताबिक, बीती आधी रात करीब डेढ़ बजे कार में सवार पांच युवक दिड़बा के पास एक पैलेस से शादी समारोह से आ रहे थे, जैसे ही उनकी कार दुगाल कलां गांव के पास पहुंची तो अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
गाड़ी में सवार मृतकों में अंशुल पुत्र राजिंदर कुमार सिधानी और अतुल पुत्र सुरेश कुमार बुशहेरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हिमांशु गर्ग और साहिल समेत तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए पटियाला रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए युवक हरियाणा के जाखल के रहने वाले थे।