न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी और शास्त्री की जयंती मनायी
यमुनानगर,1 अक्तूबर (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, यमुनानगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, कविता वाचन, स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण अभियान शामिल थे। यह आयोजन भारत सरकार द्वारा इस वर्ष के लिए शुरू की गई 'स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता' पहल की थीम को ध्यान में रखते हुए किया गया। छात्रों ने स्वच्छ भारत अभियान थीम पर आधारित सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए और प्रभावशाली कविताओं का वाचन किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं- काम्या, मान्या, कोमल, पृधि, तन्वी, लिजा, सिमरन, रियांशि, अर्णव सैनी, उत्कर्ष, हार्दिक, ममता, कृति, सुखमीत, जस्मीन, अनन्या और युवान ने एक खूबसूरत कविता सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 5 के लाव्य तथा दिशिता ने व कक्षा 4 के निकुंज, जतिंदर, केशव, मानलीन, और माही ने अपने मनमोहक नृत्य प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस विशेष अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने छात्रों की प्रतिभा और उत्साह की सराहना करते हुए कहा, 'महात्मा गांधी और श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हमें सत्य, अहिंसा, और सादगी के मूल्य सिखाती है।