For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

महाराणा प्रताप को जयंती पर किया याद

08:51 AM May 10, 2024 IST
महाराणा प्रताप को जयंती पर किया याद
जींद में बृहस्पतिवार को गोहाना रोड पर महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अतुल चौहान और उनके साथी। -हप्र
Advertisement

जींद, 9 मई (हप्र)
जयति जयति हिन्दू महान संगठन द्वारा बृहस्पतिवार को जींद में महाराणा प्रताप जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अतुल चौहान ने पुराना बस स्टैंड चौक पर महाराणा प्रताप के पोस्टर लगाकर इस चौक का नाम महाराणा प्रताप चौक रखने की मांग की । अतुल चौहान ने बताया कि हमें एक महान वीर योद्धा और स्वाभिमानी सपूत महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उनका अदम्य साहस, वीरता, और मातृभूमि के प्रति समर्पण सदैव हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत बना हुआ है। महाराणा प्रताप के जीवन की गौरवगाथा ने हमें यह सिखाया है कि संघर्ष के दौरान धैर्य, साहस, और आत्मसम्मान को बनाए रखना आवश्यक है। उनकी वीरता की कहानियां हमें हमेशा प्रेरित करती हैं और उनके आदर्शों को सम्मानित करने का अवसर प्रदान करती हैं। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर हम उनके महान बलिदान और वीरता को सम्मानित करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संकल्प लेते हैं। यह अवसर हमें उनकी महानता को सलाम करने और उनके योगदान को याद करने का अवसर देता है। इस मौके पर रामपाल राणा ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए तथा उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप का जीवन हमें सिखाता है कि कठिनाइयों का सामना करते हुए भी हमें अपने सिद्धांतों पर अडिग रहना चाहिए। उनकी जयंती पर हम उनके महान बलिदान और वीरता को प्रणाम करते हैं। इस मौके पर पूर्वांचल प्रकोष्ठ के सह संयोजक संतोष कुमार(पप्पू ) विनोद मिश्रा, रोहित शर्मा,मनोज सैनी,विपिन सैनी, बादल रेढू,अर्जुन , वीरेंद्र डांगी आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×