For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव शुरू

10:51 AM Oct 02, 2024 IST
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव शुरू
पंचकूला में मंगलवार को महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 1 अक्तूबर (हप्र)
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मंगलवार से शुरू हो गया। पूरे पंचकूला को रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिया गया। रात के समय लाइटों की भव्य सुंदरता देखते ही बन रही है। पंचकूला की एंट्री पर लोगों के स्वागत के लिए भव्य स्वागत द्वार बनाया गया है।
तीन दिवसीय जयंती महोत्सव के पहले दिन अग्र बंधुओं ने अग्रवाल भवन में हवन यज्ञ से शुभारंभ किया। अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि अमित जिंदल ने बताया कि भारी संख्या में अग्र बंधुओं एवं महिला शक्ति ने हवन यज्ञ में भाग लेकर महाराजा अग्रसेन का आशीर्वाद लिया। इसके बाद महाराजा अग्रसेन चौक में ध्वजारोहण किया गया एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा सेक्टर 7 की मार्केट से शुरू होकर सेक्टर 8, 9, 10, 11, 14, 15 से होते हुए सेक्टर 16 अग्रवाल भवन पहुंची। जिंदल ने बताया कि 2 अक्तूबर को सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक चिकित्सा शिविर सेक्टर 16 अग्रवाल भवन में चलेगा। 3 को जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। होनहार विद्यार्थियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के ज्ञानचंद गुप्ता, कैलाश मित्तल, विजय अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, अशोक जिंदल, अनिल गोयल, सीबी गोयल, मुकेश बंसल, सुरेंद्र सिंगला, रोशनलाल जिंदल, महिला शक्ति सुनीता गोयल, मंजू गुप्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

जयंती पर कल सार्वजनिक छुट्टी
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : चंडीगढ़ प्रशासन ने महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर 3 अक्तूबर को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है। बृहस्पतिवार को होने वाली इस छुट्टी के तहत केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम, संस्थान, और औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। यह अधिसूचना चंडीगढ़ प्रशासन के गृह विभाग ने जारी की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement