मंदिर में मनायी महाराज अजमीढ़ जयंती
जींद (हप्र):
मैढ सुनार सभा जींद द्वारा बृहस्पतिवार को जींद के सेक्टर 6 स्थित महाराज अजमीढ़ मन्दिर परिसर में सुनार समाज के आदिदेव महाराज अजमीढ़ देव की जयन्ती धूमधाम से मनाई। इसमें सैंकडों लोगों ने भाग लिया। सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी की अध्यक्षता में महाराज अजमीढ़ देव के मन्दिर में आरती कर समाज में शान्ति व भाईचारा बनाए रखने की प्रार्थना की गई और प्रसाद वितरित किया गया। जयन्ती समारोह में उपस्थित लोगों ने समाज के उत्थान के लिए समाज में फैली बुराइयों पर अंकुश लगाने व बच्चों, विशेषकर लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जिस समाज की युवा पीढ़ी शिक्षित होगी, उस समाज से बुराइयां अपने-आप समाप्त हो जाएंगी। इस अवसर पर सुनार समाज के आदिगुरू अजमीढ़ देव महाराज की स्वर्णकला का उल्लेख करते हुए स्वर्णकार व्यापार के साथ- साथ अपनी हस्तकला को महत्व देने पर जोर दिया गया और सरकार से मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी स्वर्णकला बोर्ड के गठन की मांग की गई। वाल्मीकि जयन्ती पर महर्षि वाल्मीकि के बताए रास्ते पर चलने का भी प्रण लिया गया। जयन्ती समारोह में सत्यनारायण सोनी, बनारसीदास वर्मा, इन्द्र सिंह वर्मा, राजकुमार सोनी, रमेश वर्मा, फूलसिंह वर्मा, कृृष्ण पटवारी, नरेश सोनी, राममेहर वर्मा, नरेन्द्र भामा, सुरेन्द्र वर्मा, दीपक वर्मा, ताराचन्द वर्मा, राधेश्याम मौजूद रहे।