For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोहना में महापंचायत की चेतावनी-बाहरी को न दें टिकट

10:28 AM Aug 28, 2024 IST
सोहना में महापंचायत की चेतावनी बाहरी को न दें टिकट
मंगलवार को सोहना की पंजाबी धर्मशाला में बाहरी व्यक्ति के खिलाफ महापंचायत करते लोग। -हप्र

गुरुग्राम, 27 अगस्त (हप्र)
आज सोहना में आयोजित एक बड़ी पंचायत में लोगों ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल बाहरी व्यक्ति को टिकट न दे। यहां अभी तक बाहरी व्यक्ति को ही टिकट मिलता रहा है और जीतने के बाद वह गायब हो जाते हैं या अपने भले में लगे रहते हैं। पंचायत में उपस्थित लोगों ने कहा कि राजनीतिक दल इस इलाके की विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ही टिकट दें। टिकट मांगने वालों की लंबी लाइन है, पार्टी जिसे चाहे टिकट दे। इस बार सोहना तावडू विधानसभा क्षेत्र में पैराशूट उम्मीदवार का खुलकर किया जायेगा। यह फैसला सेठ देशराज गोयल की अध्यक्षता में हुई एक महापंचायत लिया गया। महापंचायत में हलके के विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार, पार्षद, सरपंच, पूर्व विधायक आदि गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया। महापंचायत में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र खटाना, वेयरहाउस हरियाणा के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व विधायक शाहिद खान, इनलो पार्टी के वरिष्ठ नेता जावेद अहमद, भाजपा नेता सुभाष बंसल, पार्षद राजू नंदा, संदीप सिंगला, पिंटू पार्षद, नीरज सिंगल, धर्मपाल राठी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतबीर खटाना, पंकज भारद्वाज, प्रदीप खटाना, चौधरी निहाल सिंह धारीवाल, लाल रविंदर गुप्ता तावडू, विजय खटाना, पूर्व प्रधान विजय अग्रवाल, रवि सिंगला, पूर्व पार्षद मोहनलाल सैनी, पार्षद परविंदर यादव, एडवोकेट यशवीर राघव भोंडसी, प्रताप खटाना, बलवीर सिंह गद्दा, पूर्व पार्षद विजेंद्र जैलदार, टोनी सिंगल, गुल्लू सिंगल, अशोक गर्ग रेडीमेड, कमल बंसल, प्रदीप गर्ग, बॉबी जैन, जोगिंदर सिंह बागड़ी, राहुल राघव, एडवोकेट कृपाल सिंह, निशांत सिंह, सरदार रज्जू अध्यक्ष तावडू ,सुमित सिंगला, रूप सैनी, अनिल जैन, कपिल, पार्षद राजेश राघव, महेंद्र चौहान, जगविंदर खटाना, जग्गू खटाना, बिरजू अधाना, प्रताप खटाना, पूर्व प्रधान ललित जिंदल के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। महापंचायत में आए सभी 36 बिरादियों ने हुंकार भरते हुए कहा कि जब से हरियाणा का उदय हुआ है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement