For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पर्यटन निगम ने 50 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गोल्डन जुबली कार्यक्रम

10:50 AM Sep 02, 2024 IST
पर्यटन निगम ने 50 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गोल्डन जुबली कार्यक्रम
गुरुग्राम में रविवार को पर्यटन निगम ने 50 वर्ष पूर्ण होने पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम आयोजित किया और पर्यटक स्थलों पर होर्डिंग लगाए। - हप्र

गुरुग्राम, 1 सितंबर (हप्र)
हरियाणा पर्यटन निगम ने रविववार को अपने 50 वर्ष पूर्ण होने पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। गुरुग्राम के आदर्श ग्राम दमदमा में सारस पर्यटन निगम में बर्ड वॉचर और प्रकृति परिकर्मियों के लिए अरावली नेचर ट्रेल ट्रैक का सफल आयोजन किया गया। बारबेट पर्यटन रिसोर्ट सोहना और रोसी पेलिकन पर्यटन रिसोर्ट सुल्तानपुर में भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
हरियाणा पर्यटन (जोनल हेड) गुरुग्राम, हरविंदर सिंह यादव ने इस बारे में बताया कि अरावली नेचर ट्रेल ट्रैक को सारस पर्यटन रिसोर्ट से शुरू किया और जिसका 4 किलोमीटर चल कर बाबा बालादास मंदिर में समापन हुआ। इसमें ग्रामीण आंचल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पेड़ पौधों, पक्षियों (वन्य जीव जंतु एवं किट पतंगों) के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि सारस पर्यटन रिसोर्ट में भी गांव दमदमा के बुजुर्गों, महिलाओं एवं लड़कियों के लिए खेलों का विशेष आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. नरेंदर दमदमा समाज सेवी, गुरुजल संस्था, मांगर इको क्लब, हरियाणा वन विभाग, नवज्योति फाउंडेशन एवं समग्र ग्राम पंचायत एवं दमदमा गांव के सम्मानित बुजुर्गो ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के तहत जोनल हेड (हरियाणा पर्यटन निगम सहायक महा प्रबंधक गुरुग्राम जोन) ने सभी ग्रामीणों को अपने मतदान के प्रति जागरूक किया एवं सभी को स्वयं इच्छा से मतदान करने की सामूहिक शपथ दिलाई। ऐसे ही, पर्यटन विभाग के प्रबंधक सुनील शर्मा एवं विवेक मलिक ने बढ़ चढ़ कर नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया एवं विशेष सहयोग किया। इसी प्रकार, बारबेट पर्यटन रिसोर्ट सोहना और रोसी पेलिकन पर्यटन रिसोर्ट सुल्तानपुर में भी विभिन्न प्रकार के कार्यकर्मों का आयोजन किया गया, जिनके अंतर्गत बाइक राइडर रैली, बर्ड वाचिंग, पेंटिंग, रंगोली, ग्रुप डांस प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement