महंत बालकनाथ योगी कल करेंगे अठगामा का दौरा
08:16 AM Sep 23, 2023 IST
रोहतक, 22 सितंबर (हप्र)
बाबा मस्तनाथ मठ के गद्दीनशीन महंत बालकनाथ जी योगी पुरानी परम्परा का अनुसरण करते हुए 24 सितंबर को अठगामा में शामिल सभी गांवों में दर्शन देने पहुंचेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत गाँव बोहर के मंडाले वाले जोहड़ पर हवन यज्ञ के साथ होगी। तत्पश्चात बाबा बालक नाथ योगी बोहर की बाबा वाली धौली चौपाल से होते हुए अडे वाली चौपाल में पहुंच कर सभी ग्रामवासियों से मिलेंगे। इसके उपरान्त 10 बजे काफिले के साथ गांव भालोठ, पाकस्मा, कसरैंटी, नौनंद, बलियाणा, खेड़ी साध व पहरावर में महंत बालक नाथ जी के एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। यह जानकारी देते हुए डॉक्टर सुभाष गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।अठगामा के सभी गांवो में महंत बालकनाथ जी के दौरे को लेकर काफी उत्साह है।
Advertisement
Advertisement