Mahakumbh 2025 : यात्रियों के स्वास्थ्य का रखा जाएगा विशेष ख्याल, 30 से अधिक प्राथमिक चिकित्सा बूथ स्थापित
महाकुंभ मेले में रेल मार्ग से आ रहे यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए भारतीय रेलवे विभिन्न स्टेशनों पर 30 से अधिक प्राथमिक चिकित्सा बूथ स्थापित किए हैं। उत्तर मध्य रेलवे ने यह जानकारी दी।
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि ये प्राथमिक चिकित्सा बूथ प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन, झूंसी रेलवे स्टेशन, रामबाग रेलवे स्टेशन, छिवकी रेलवे स्टेशन, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर स्थापित किए गए हैं। सबसे अधिक 14 बूथ प्रयागराज जंक्शन पर स्थापित किए गए हैं।
वहीं नैनी में तीन, छिवकी में तीन, सूबेदारगंज में दो, विंध्याचल में एक, मंकीपुल में एक और संगम कैंप क्षेत्र में एक बूथ स्थापित किया गया है। प्रत्येक बूथ पर प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की तैनाती रहेगी और साथ ही वहां आपातकालीन चिकित्सा उपकरण एवं दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। उनके अनुसार वहां प्राथमिक उपचार से लेकर गंभीर मामलों में त्वरित ‘रेफर' करने की सुविधा होगी।