मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को आमंत्रित कर रही है UP सरकार

06:53 PM Dec 30, 2024 IST

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश सरकार 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करेगी। हर 12 साल में आयोजित होने वाला यह विशाल धार्मिक आयोजन प्रयागराज में 45 दिनों तक जारी रहेगा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से भी करेंगे मुलाकात
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक रोडशो में कहा कि गैर-राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) दलों द्वारा शासित राज्यों सहित सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। हमने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को आमंत्रित किया है। हम दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से भी मुलाकात करेंगे।

Advertisement

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी इस भव्य आयोजन के लिए आमंत्रित किया।

आमंत्रण के तहत मुख्यमंत्री योगी ने गणमान्य व्यक्तियों को विशेष उपहार भेंट किए, जिसमें महाकुंभ 2025 का प्रतीक चिह्न, एक कलश, आयोजन से संबंधित साहित्य, नये साल का टेबल कैलेंडर और एक डायरी शामिल है। योगी ने एक्स' पर गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकों की तस्वीरें साझा की थीं और समय देने के लिए उनके प्रति आभार जताया था।

महाकुंभ के आयोजन में बस कुछ ही सप्ताह शेष हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने देशभर से गणमान्य व्यक्तियों और आम जनता को आमंत्रित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्री व्यक्तिगत रूप से विभिन्न राज्यों में संपर्क अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को महाकुंभ को ‘‘एकता का महाकुंभ'' बताया और लोगों से इस आगामी भव्य धार्मिक समागम से समाज से नफरत और विभाजन को खत्म करने के संकल्प के साथ लौटने का आग्रह किया।

Advertisement
Tags :
CM Yogi AdityanathDainik Tribune newsFinance Minister Nirmala SitharamanHindi Newslatest newsMahakumbhMahakumbh 2025Mahakumbh MelaPM Narendra ModiPresident Draupadi Murmuuttar PradeshVice President Jagdeep Dhankharदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025हिंदी न्यूज