मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में अब साधु-संत भी करेंगे ‘मन की बात', इन मुद्दों पर रखेंगे अपनी राय

08:54 PM Jan 24, 2025 IST

महाकुंभनगर, 24 जनवरी (भाषा)

Advertisement

रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चर्चित कार्यक्रम ‘मन की बात' की तर्ज पर प्रयागराज महाकुंभ में ‘साधु कहें मन की बात' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें साधु-संत सनातन धर्म के प्रमुख विषयों सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।

कार्यक्रम के प्रवक्ता श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद ने बताया कि महाकुंभ के सेक्टर-20 में हरि धाम सनातन सेवा ट्रस्ट में 25 जनवरी को दोपहर दो बजे इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

स्वामी प्रकाशानंद के मुताबिक, इस आयोजन में संन्यासी, बैरागी और उदासीन सभी अखाड़ों के प्रमुख संतों के अलावा सभी हिंदू संप्रदायों के साधु-संत हिस्सा लेंगे, जिनमें तपोनिधि श्री पंचायती आनंद अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी, महामंडलेश्वर कनकेश्वरी देवी, श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़े के श्री महंत माधवदास, शनि धाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परमहंस दाती महराज, श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े के संपूर्णानंद ब्रह्मचारी, श्री दिगंबर अखाड़े के महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा शामिल हैं।

स्वामी प्रकाशानंद के अनुसार, “महाकुंभ में लाखों साधु-संत अपने विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संकल्पों को लेकर श्रद्धालुओं के बीच आते हैं। ऐसा विशाल आयोजन श्रद्धालुओं को साधु-संतों से जुड़ने का मौका तो देता है, लेकिन इसमें आम तौर पर श्रद्धालुओं की आध्यात्मिक उन्नति और मुक्ति जैसे विषयों पर ही प्रवचन या सत्संग के कार्यक्रम होते हैं।”

उन्होंने कहा, “मौजूदा समय में सामाजिक व्यवस्था में आई चुनौतियों पर संत समाज की बात के लिए मंच नहीं मिल पाता। ‘साधु कहें मन की बात' कार्यक्रम में साधु-संत धार्मिक और सामाजिक संकल्पों पर अपने मन की बात करेंगे। इसमें गोहत्या पर रोक के साथ अन्य विषय शामिल होंगे।”

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaha KumbhMaha Kumbh 2025Maha Kumbh NewsMaha Kumbh PicsMaha Kumbh PicturesMauni AmavasyaPrayagrajPrayagraj NewsPrime Minister Narendra Modiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ का नजारामहाकुंभ मेलामहाकुंभ समाचारमौनी अमावस्यासाधु कहें मन की बातहिंदी न्यूज