मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Mahah Kumbh 2025 : ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ हर्षा ने चुनी अध्यात्म की राह, IIT के पूर्व छात्र बने इंजीनियर बाबा...कई प्रेरक कहानियां आईं सामने 

08:25 PM Jan 14, 2025 IST

महाकुंभ नगर, (उप्र) 14 जनवरी (भाषा)

Advertisement

महाकुंभ मेले में पहुंचे ‘इंजीनियर बाबा' भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) बंबई में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र रहे हैं। वह वैज्ञानिक सिद्धांतों का उदाहरण देते हुए महाकुंभ में श्रद्धालुओं को अध्यात्म की गहराइयों से परिचित करा रहे हैं। इंजीनियर बाबा जैसे कई लोग हैं जो सांसारिक जीवन त्यागकर आध्यात्म की ओर कदम बढ़ा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि देश-विदेश में स्थापित एंकर, मॉडल और इंजीनियर जैसे पेशेवर अब भारतीय परंपराओं और अध्यात्म से गहराई से जुड़ रहे हैं। महाकुंभ के दौरान कई प्रेरक कहानियां सामने आईं। इनमें से एक कहानी हरियाणा के अभय सिंह की भी है, जिन्हें ‘इंजीनियर बाबा' के नाम से जाना जाता है।

Advertisement

वह आईआईटी बंबई में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के छात्र रह चुके हैं। उन्होंने वैज्ञानिक ज्ञान को आध्यात्मिक ज्ञान के साथ मिश्रित करने के अपने अनूठे दृष्टिकोण से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा, “विज्ञान केवल भौतिक जगत को समझाने का माध्यम है, लेकिन इसका गहन अध्ययन हमें अध्यात्म की ओर ले जाता है। जो व्यक्ति जीवन को पूर्ण रूप से समझ लेता है, वह अंततः आध्यात्म की गोद में चला जाता है।”

उत्तराखंड की हर्षा नामक युवती ने ग्लैमर की दुनिया छोड़कर आध्यात्म को अपनाया। उन्हें स्वामी कैलाशानंद गिरि ने आध्यात्म की दीक्षा दी थी। हर्षा देश और विदेश में ग्लैमर जगत का हिस्सा रही हैं। हर्षा ने कहा, “पेशेवर जीवन में दिखावे और आडंबर से भरी जिंदगी ने मुझे उबा दिया। मैंने महसूस किया कि वास्तविक सुख और शांति केवल सनातन धर्म की शरण में ही है।

स्वामी कैलाशानंद गिरि से दीक्षा लेने के बाद मैंने जीवन का नया अर्थ समझा है।”इसमें कहा गया है कि ‘इंजीनियर बाबा' जैसे लोग और ग्लैमर की दुनिया से आई हर्षा का सनातन धर्म के प्रति झुकाव इस बात का प्रमाण है कि आधुनिक जीवन शैली से ऊबकर लोग शांति और स्थायित्व की तलाश में भारतीय परंपराओं की ओर रुख कर रहे हैं।

इस आयोजन ने न केवल सनातन धर्म की महानता को प्रदर्शित किया, बल्कि पेशेवर और युवाओं के जीवन में आध्यात्मिकता की आवश्यकता को भी उजागर किया। यह आयोजन आधुनिक और पारंपरिक मूल्यों के संगम का प्रतीक बनता जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsEngineer BabaHarshaHindi Newslatest newsMaha KumbhMaha Kumbh 2025Maha Kumbh NewsMaha Kumbh PicsMaha Kumbh PicturesMauni AmavasyaPrayagrajPrayagraj Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ का नजारामहाकुंभ की तस्वीरेंमहाकुंभ मेलामहाकुंभ समाचारमौनी अमावस्याहिंदी न्यूज