मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maha Kumbh 2025 :  महाकुंभ में इस बार स्वच्छता होगी खास, मेले को कीट मुक्त रखने के लिए किया जा रहा ये काम  

08:48 PM Dec 22, 2024 IST

महाकुंभ नगर, 22 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष व्यवस्था की जा रही है। मेले को मच्छर व मक्खियों से पूरी तरह मुक्त रखने के लिए ‘फॉगिंग मशीनों' और ‘ब्लोअर मिस्ट' का उपयोग किया जाएगा।

महाकुंभ के नोडल संयुक्त निदेशक (वेक्टर कंट्रोल) डॉक्टर वी.पी. सिंह ने बताया कि मेले के किसी भी कोने से बस एक कॉल करते ही 30 मिनट में ‘ऑटोमैटिक ब्लोअर मिस्ट' मौके पर पहुंचकर मच्छर और मक्खी को खत्म कर देंगे। अखाड़ों और टेंट सिटी को कीटमुक्त रखने के साथ ही स्वच्छ वातावरण के लिए 110 अत्याधुनिक ब्लोअर मिस्ट और 107 मिनी फॉगिंग मशीनें तैनात की जा रही हैं।

Advertisement

महाकुंभ के दौरान चप्पे-चप्पे पर कीटनाशक का छिड़काव किए जाने की तैयारी है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए 62 ‘पल्स फॉगिंग मशीन' भी मंगवाई गई हैं। इस बार महाकुंभ में संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 78 विशेष अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में मलेरिया निरीक्षकों की तैनाती की जा रही है, जो श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखेंगे।

45 मलेरिया निरीक्षकों की तैनाती की योजना

उन्होंने कहा कि ये अधिकारी प्रत्येक अखाड़े में जाकर संतों और महात्माओं से बात करेंगे। साथ ही मच्छर, मक्खी की समस्या का तत्काल निदान भी करेंगे। मेला में सहायक नोडल के तौर पर तैनात डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ में फिलहाल 45 मलेरिया निरीक्षकों की तैनाती की योजना है। इनके अलावा 28 सहायक मलेरिया निरीक्षक भी तैनात किए जाएंगे।
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaha KumbhMaha Kumbh 2025Maha Kumbh MelaMaha Kumbh Newsमहाकुंभमहाकुंभ 2025