For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुनिया के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में मदवि की धाक

07:02 AM Sep 20, 2024 IST
दुनिया के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में मदवि की धाक
Advertisement

रोहतक, 19 सितंबर (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के तीन फैकल्टी सदस्यों का स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए द्वारा जारी विश्व के श्रेष्ठ दो प्रतिशत वैज्ञानिकों के आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन ड्यूरिंग कॅरियर-2024 की सूची में तथा 13 फैकल्टी सदस्यों एवं 6 विद्यार्थियों का आउटस्टैंडिंग रिसर्च कंट्रीब्यूशन इन ए सिंगल ईयर-2024 की सूची में चयन हुआ है। वर्ष 2023 तथा अपने पूरे कॅरियर में विशेष शोध कार्य के लिए बायोटेक्नोलॉजी विषय में डा. सीएस पुंडीर (सेवानिवृत्त प्रोफेसर, बायोकैमिस्ट्री विभाग), मेडिसिनल एंड बायोमॉलीक्यूलर कैमिस्ट्री क्षेत्र में फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग के प्रो. बी. नरसिम्हन तथा प्लांट बायोलॉजी एंड बॉटनी में सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी के डाॅ. सर्वजीत सिंह गिल का चयन इस वैश्विक प्रतिष्ठित सूची में हुआ है। वर्ष 2023 में उल्लेखनीय शोध के लिए मेडिसिनल एंड बायोमॉलीक्यूलर कैमिस्ट्री विषय में जेनेटिक्स विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. जेपी यादव, कैमिस्ट्री विभाग की सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. विनोद बाला तक्षक, फार्माकोलॉजी एवं फार्मेसी में फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग की प्रो. संजू नंदा व प्रो. हरीश दूरेजा, एप्लाइड फिजिक्स में कैमिस्ट्री विभाग के प्रो. देवेन्द्र सिंह व डा. नवीन कुमार, माइक्रोबायोलॉजी में बायोकैमिस्ट्री के डा. नरसिंह चौहान व माइक्रोबायोलॉजी के डा. केके शर्मा, मैटेरियल्स क्षेत्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डा. दीपक छाबड़ा तथा इंफोर्मेशन एंड लाइब्रेरी साइंसेज में इमसॉर के डा. रामफूल ओल्हयाण का चयन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की सूची में हुआ है। रसायनशास्त्र विभाग के छह शोधार्थियों - ईशा गुप्ता, सितेन्द्र सिंह, कपिशा नेहरा, पवन कुमार, अनुज दलाल तथा अंजलि हुड्डा का चयन भी इस प्रतिष्ठित दो प्रतिशत वैज्ञानिक सूची में हुआ है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement