साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक
यमुनानगर (हप्र)
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के वूमेन स्टडी सेल और लीगल लिटरेसी सेल द्वारा साइबर क्राइम पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कॉलेज निदेशक डॉ. वरिंद्र गांधी व कॉलेज प्राचार्या डॉ. हरविंदर कौर की देखरेख में किया गया। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के एएसआई बलदेव सिंह तथा सब इंस्पेक्टर रमन चंदेल ने छात्राओं को साइबर क्राइम की जानकारी दी। इन्होंने छात्रों को एटीएम का प्रयोग तथा मोबाइल पर सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी पूर्वक करने और जालसाजी से सावधान रहने, एटीएम और फेसबुक का पासवर्ड समय-समय पर परिवर्तित करते रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ जालसाजी हो जाती है तो 1930 नंबर पर इसकी शिकायत करें। इस अवसर पर डॉ. गीतू खन्ना, प्रोफेसर संदीप रीन, डॉ. अमिता रेढू, डॉ. शैली जैन, प्रोफेसर दिलशाद कौर, डॉ. रविंदर कौर, प्रोफेसर कर्मजीत कौर, डॉ. अनुभा जैन उपस्थित रहे।