मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुजवि की ओडीएल से एमए हिंदी को मिली मंजूरी

10:47 AM Oct 12, 2024 IST
हिसार स्थित गुजविप्रौवि में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को स्वीकृति पत्र सौंपते निदेशक प्रो. खजान सिंह। -हप्र

हिसार, 11 अक्तूबर (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के अंतर्गत वर्तमान सत्र 2024 से मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) से एमए हिंदी को यूजीसी (डैब) से स्वीकृति मिल गई है। अब विद्यार्थी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से एमए हिंदी करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
ओडीएल के निदेशक प्रो. खजान सिंह शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले व उन्हें स्वीकृति पत्र सौंपा। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर व कार्यक्रम की समन्वयक डा. गीतू धवन उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दाखिला ब्रोशर जारी किया तथा सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो. खजान सिंह सहित पूरे विभाग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी घर बैठे या अपने काम के साथ-साथ अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है।
कार्यक्रम की समन्वयक डा. गीतू धवन ने बताया कि इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। एमए हिंदी में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है। यह कोर्स चार सेमेस्टर का रहेगा। पहले साल दो सेमेस्टर की फीस 10000 रुपए रहेगी। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

Advertisement

Advertisement